ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी से मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच को सात विकेट से जीतकर 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इ

ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी से मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच को सात विकेट से जीतकर 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस प्रकार भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार किसी सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 90 रनों से आगे खेलने उतरी पर उसके दोनो बल्लेबाज हनुमा बिहारी और ऋषभ पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और पूरी टीम 124 रनों पर ही आउट हो गई। तीसरे दिन सुबह भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 97 के कुल स्कोर तक दोनों प्रमुख बल्लेबाज पेवेलियन लौट गये।


हनुमा 9 रन बनाकर साउदी जबकि ऋषभ 4 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। इसी के साथ ही भारत की उम्मीदें भी टूट गयीं। रविन्द्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे मो शमी 5 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए, जसप्रीत बूमराह के 4 रन बनाकर आउट होते ही भारतीय पारी का अंत हो गया और मेजबान कीवी टीम जीत गयी। मेजबान कीवी टीम की और से बोल्ट ने चार जबकि साउदी ने तीन विकेट लिए जबकि कोलिन डी व नील वेगनर को एक-एक विकेट मिला। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रनों पर समेट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त हासिल की थी। ऐसे में न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए केवल 132 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला जो उसने तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछ करते हुए मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत कर पहले विकेट के लिए 103 बनाये। उमेश यादव ने टॉम लाथम को आउट कर भारत को पहला विकेट दिलाया। लाथम ने 74 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियम्सन पांच रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए। 


वहीं ब्लंडल 113 गेंदों पर 55 रनों बनाकर आउट हुए। इसके बाद रॉस टेलर और हेनरी निकोलस ने नाबाद पांच-पांच रन बनाकर अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत की ओर से बुमराह ने दो जबकि उमेश ने एक विकेट लिया।  काइज जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाने के साथ ही पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। वहीं सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए टिम साउदी को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला। " alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन सबने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के रास्ते में देश के गद्दारों को गोली मारो...के नारे लगाए थे।
Image
समीक्षात्मक वक्तव्य भारत ने आस्ट्रेलिया से जीती एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला
Image
समस्याओं के समाधान में नही देखते क्षेत्रवाद--बिना भेदभाव के प्रदेश के लोगों की समस्याओं का किया जा रहा है समाधान-
Image
टीवीएस मोटर की बिक्री 15 प्रतिशत घटी
Image