राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में बसंत पंचमी के उत्सव " alt="" aria-hidden="true" />पर मां सरस्वती का पूजन किया गया तथा सभी स्टाफ ने प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र मोहन के साथ मिलकर के मां सरस्वती मंदिर को सजाया और पूजन किया ,इन अवसरों से विद्यार्थियों में संस्कार पैदा होते है। साथ ही बच्चों को भंडारे के रूप में मीठे पीले चावल, केले के फल वितरित किए। भंडारा वितरित करने से पहले विद्यालय के सभी बच्चों ने मां सरस्वती से प्रार्थना की कि हे माँ हमें उत्तम बुद्धि और उत्तम ज्ञान प्रदान करें जिससे कि  आने वाले परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन कर अंबाला जिले का नाम रोशन कर सकें । यह कार्यक्रम सेट एग्जाम खत्म होने के बाद लंच टाइम में किया गया। इस पर श्री यशपाल लिपिक ने मां सरस्वती वंदना गाई , तथा इसी प्रकार से बलजीत सिंह ने मां सरस्वती के स्तोत्र का पाठ किया। इस अवसर पर श्री सतवीर सिंह जी ने कहा कि ऐसे महोत्सवों से हमे अपनी संस्कृति का ज्ञान होता है ।श्री समर्थ, श्री कुणाल, मुकेश,मोनिका, निर्मल, वंदना, आशिम, मधु अलका, ललिता, सुनीता,कुसुम, संतोष बलदेव प्रकाश अरुणा बल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे ।प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती से प्रार्थना कि हे मां बसंत पंचमी के अवसर पर हम सबको उत्तम ज्ञान की प्राप्ति कराते हुए हमारे बच्चों को आशीर्वाद दो कि वो आने वाली बोर्ड परीक्षाओ में तथा स्कूल लेवल पर जो परीक्षा होती हैं उनमें विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करके अंबाला जिले का नाम रोशन कर सकें।